समाजवादी पार्टी से अलग होने के बाद सेकुलर मोर्चा बनाने वाले शिवराज सिंह यादव ने नई पार्टी किस नाम से बनाई है – प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) Ref 20J07
दशहरा पर रावण दहन के दौरान मची भगदड़ के कारण कई लोग ट्रेन से कट गए, यह घटना कहां पर घटित हुई – अमृतसर Ref.20J01
विश्व प्रसिद्ध बद्रीनाथ धाम के निकट स्थित चीन सीमा से लगे देश के अंतिम गांव माणा से महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में गांधी यात्रा शुरू हुईl Ref.20J07
हाल ही में यमन में किस नवनियुक्त व्यक्ति द्वारा प्रधानमंत्री पद की शपथ ली गई – मईन अब्दुल मलिक Ref.20T08
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी व एशिया कप जीतने वाली टीम के सदस्य रहे किस खिलाड़ी को राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी ने 2 साल का प्रतिबंध लगाया है – हॉकी गोलकीपर आकाश Ref.20J11
एशियन गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता बजरंग पूनिया किस खेल से संबंधित है – कुश्ती चैंपियनशिप
20 अक्टूबर 1962 को चीन ने भारत पर हमला किया थाl इसमें दोनों देशों द्वारा नौसेना और वायुसेना का इस्तेमाल नहीं किया गयाl 21 नवंबर, 1962 को चीन द्वारा युद्ध विराम की घोषणा के बाद युद्ध समाप्त हो गया थाl
ऑस्ट्रेलिया की राजधानी क्या है – कैनबरा
चीन शहरी इलाकों में बिजली पर हो रहे खर्च को कम करने और स्ट्रीट लाइटों को हटाने के लिए 2020 तक खुद का एक ‘कृत्रिम चंद्रमा’ लॉन्च करने की योजना बना रहा हैl चाइना डेली की रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण पश्चिमी चीन के सिचुआन प्रांत की राजधानी चेंगदू मे एक ऐसे ‘प्रदीप्ति उपग्रह’ को विकसित कर रही है, जो चंद्रमा से 8 गुना ज्यादा रोशनी देगाl करीब 80 किलोमीटर का इलाका इससे रोशन होगाl Ref.20A16
भारतीय मूल की अमेरिकी महिला मीनल पटेल डेविस को मानव तस्करी से लड़ने में उत्कृष्ट योगदान के लिए व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गयाl Ref.20A16