हिमाचल प्रदेश में 70 साल बाद भारी बारिश हुई जिसमें 30 लोगों की मौत हो गईl एक दिन में ही करीब 490 करोड पे के नुकसान का अनुमान लगाया गया हैl Ref.A
हिमाचल प्रदेश में कितनी ग्राम पंचायतें हैं – 3226
केंद्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली में (DTP) डिप्थीरिया, पर्टुसिस, टेटनस के उत्पादन के लिए देश में सरकारी क्षेत्र में पहली GMP लैब हैl इसका शुभारंभ कब किया गया था – 24 अप्रैल 2016 को तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा द्वारा Ref.A
हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र कब से कब तक संचालित होगा – 19 से 31 अगस्त 2019 तक Ref.A
इस बार मानसून सत्र में 859 प्रश्न पूछे जाएंगेl जिसमें 637 तारांकित और 222 तारांकित प्रश्न शामिल है कुल 11 बैठकें होगीl Ref.A
हिमाचल प्रदेश के किस शिक्षक को टीचर इनोवेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया – आशीष बहल
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी के 75वे जन्म दिवस पर कांग्रेस पार्टी कहां पर 20 अगस्त को राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करेगी – धर्मशाला Ref.A