अयोध्या राम जन्मभूमि परिसर में 2005 के आतंकी हमला मामले में प्रयागराज की विशेष कोर्ट द्वारा मुख्य आरोपी आसिफ इकबाल, डॉक्टर इरफान, शकील अहमद और मोहम्मद नसीम को उम्र कैद की सजा सुनाईl Ref.A
फेसबुक द्वारा ‘लिब्रा‘ क्रिप्टोकरंसी वैश्विक वित्तीय प्रणाली के लिए लॉन्च की जाएगीl Ref.A
वर्ष 2021 में प्रस्तावित महिला क्रिकेट विश्व कप का आयोजन किस देश में होगा – न्यूजीलैंड Ref.A
भारत के किस राज्य में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम यानी दिमागी बुखार से बच्चों की लगातार मौतें हो रही है – बिहार (मुजफ्फरपुर में सबसे ज्यादा बच्चों की मृत्यु के मामले सामने आए हैं) Ref.A
वर्ष 2018 में शांति प्रिय देशों की एक रिपोर्ट आई इस रिपोर्ट के मुताबिक विश्व का सबसे शांति में देश कौन सा है – आइसलैंड भारत की सूची में 141 वें स्थान में स्थान पर हैं। Ref.A
किस अवधि तक केंद्र तथा राज्यों में चुनाव एक साथ होते रहे – वर्ष 1952 से 1967 तक Ref.J
लोकसभा और राज्य विधानसभाओं की पहली बैठक की तारीख से पांच साल के कार्यकाल का प्रावधान संविधान के अनुच्छेद 83 (2) और 170 (1) के तहत वर्णित हैl Ref.A
लोकसभा तथा राज्य विधानसभाओं के चुनाव प्रतिनिधित्व कानून 1951 के खंड 14 एवं 15 के तहत छह महीने पहले कराए जा सकते हैंl Ref.A
17 वीं लोकसभा के नए अध्यक्ष का दायित्व किसे दिया गया – राजस्थान के कोटा से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रत्याशी तथा दूसरी बार सांसद बने – ओम बिरला Ref.J
चीन के सिचुआन प्रांत में भूकंप से 12 लोगों की मौत हो गई रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6 मापी गईl Ref.J