प्रदेश की जनजातीय क्षेत्रों में 3 नए आदर्श आवासीय एकलव्य स्कूल खोले जाएंगेl इसके लिए जनजातियां मंत्रालय भारत सरकार ने स्वीकृति दे दी हैl चंबा जिला के भरमौर व पांगी और लाहौल स्पीति की बारिंग में खोले जाएंगे। इससे पहले किन्नौर जिला के निचार में 2005 में पहला एकलव्य स्कूल खोला गया थाl Ref.A
सीपीएआईएम ने प्रदेश में चार में से एक सीट पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। मंडी लोकसभा क्षेत्र से सीपीआईएम अपना प्रत्याशी उतारेगी, जबकि तीन लोकसभा सीटों पर माकपा कांग्रेस के प्रत्याशियों को समर्थन देगी। Ref.D
प्रदेश सरकार के हेलीकॉप्टर को प्रदेश निर्वाचन कार्यालय से चुनावी कार्यों के लिए इस्तेमाल करेगा। Ref.A