HP Current Affairs

19-03-2019

हिमाचल के 3 किसानों ने पहाड़ी जड़ी बूटी से एक हर्बल कीटनाशक तैयार किया हैl केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इसके इस्तेमाल की मंजूरी भी दे दी गई हैl दिव्या शर्मा, रोशन लाल और किशन कुमार को गुजरात के गांधीनगर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 10 नेशनल इनोवेशन ग्रासरूट अवार्ड से सम्मानित किया

तीनों किसान कुल्लू की सैंज घाटी के निवासी हैl

बिलासपुर के झंडूता  की अपराजिता चंदेल ने राज्य प्रशासनिक सेवा 2017 में टॉप कियाl

चुनाव आयोग के आदेश पर हिमाचल सरकार ने  शिमला की जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अमित कश्यप को हटा दियाl  पूर्व एसडीएम मुकेश रिप्सवाल को चार्जशीट कर दिया हैl

छोटीकाशी तथा सांस्कृतिक राजधानी के रूप में किस जिला को ख्याति प्राप्त है – मंडी

हिमाचल प्रदेश से लोकसभा के लिए अब तक कितनी महिलाओं का चयन हो पाया है –  केबल 3

प्रथम लोकसभा के लिए राजकुमारी अमृत कौर 1984 आठवीं लोकसभा के लिए कांगड़ा संसदीय सीट से चंद्रेश कुमारी तथा वर्ष 2004 में मंडी संसदीय क्षेत्र से प्रतिभा सिंह जीतकर संसद पहुंची थीl तीनों महिलाएं कांग्रेस दल से संबंधित रही हैl

वर्ष 2014 के लोकसभा चुनावों में हिमाचल प्रदेश में कितना प्रतिशत मतदान हुआ था – 0.94 प्रतिशत

वर्ष 2014 के लोकसभा चुनावों में सबसे ज्यादा नोटा का इस्तेमाल प्रदेश के किस लोकसभा चुनाव क्षेत्र में हुआ था –  कांगड़ा

दूसरे स्थान पर शिमला तीसरे पर हमीरपुर तथा सबसे कम नोटा का इस्तेमाल मंडी जिला में हुआ थाl   Ref.D

नेहरु  कुंड स्थल हिमाचल प्रदेश में कहां पर है-  जिला कुल्लू

शिमला में पीलिया रोग किस वर्ष विकराल हो गया था – वर्ष 2016

किस वर्ष शिमला में भयंकर जल संकट के कारण लंदन तथा वॉशिंगटन के समाचार पत्रों में सुर्खियां बन गया था – वर्ष 2018

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *