HP Current Affairs

20-02-2020

हिमाचल प्रदेश जल विद्युत एवं नवीकरण ऊर्जा क्षेत्र विकास परियोजना के लिए केंद्र सरकार तथा हिमाचल प्रदेश में किस अनुपात से खर्चा किया जाएगा –  90:10

जल विद्युत एवं नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र विकास परियोजना के लिए हिमाचल को 3184 करोड़ की राशि किसके द्वारा स्वीकृत की गई है – विश्व बैंक

शिमला को ग्रीष्मकालीन राजधानी कब बनाया गया था – वर्ष 1864

ऐतिहासिक ताबो बौद्ध विहार कहां पर स्थित है – स्पीति घाटी में

रोहतांग के लिए रोजाना 800 पैट्रोल और 400 डीजल के वाहन की अनुमति के आदेश राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा कब जारी किए गए थे – 10 मई 2016

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *