डब्ल्यूएचओ (WHO) ने ये खुलासा विश्व स्वास्थ्य सांख्यिकी 2018 की रिपोर्ट में किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय आबादी के 17 प्रतिशल लोगों यानी तकरीबन 23 करोड़ नागरिकों को वर्ष 2007 से 2015 के दौरान इलाज पर अपनी तनख्वाह का 10 फीसद से ज्यादा हिस्सा खर्च करना पड़ा था। Ref.19J
इसरो ने अपने बहुप्रतीक्षित उपग्रह जीसैट-7ए को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया। जीसैट-7ए इसरो का 35वां संचार सैटेलाइट है। इससे देश की संचार व्यवस्था को और मजबूत करने में मदद मिलेगी। इससे इंटरनेट की रफ्तार बढ़ेगी।
बीएस-6 कब से लागू होगा – अप्रैल 2020
योजना आयोग की पंचवर्षीय योजनाओं की तर्ज पर नीति आयोग ने देश के विकास के लिए ‘पंचवर्षीय’ रणनीति बनायी है। आयोग ने इस रणनीति के तहत अगले पांच साल में सालाना औसतन आठ फीसदी विकास दर हासिल कर 2022-23 तक देश की अर्थव्यवस्था का आकार बढ़ाकर चार ट्रिलियन डालर करने का लक्ष्य रखा है।
2022-23 तक हासिल करने हैं ये लक्ष्य:-
1. 8 प्रतिशत विकास दर (सालाना)
2. चार ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था
3. श्रम बल में महिलाओं की 30 प्रतिशत हिस्सेदारी
4. ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स पर शीर्ष 50 देशों में भारत को पहुंचाना
5. मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र की विकास दर दोगुनी करना
6. किसानों की आय दोगुनी करना
7. सबको आवास
8. तेल और गैस के आयात में 10 प्रतिशत की कमी करना
9. ब्रॉड गेज का शत प्रतिशत विद्युतीकरण
10. कक्षा दस तक शत प्रतिशत नामांकन और जीरो ड्रॉपआउट।
Ref.19J