हिमाचल प्रदेश का सबसे ऊंचा आइस हॉकी रिंग कहां पर बनाया गया है – काजा, लाहौल स्पीति (3750 मीटर की ऊंचाई)
हिमाचल प्रदेश का पहला आइस हॉकी रिंग कहां पर है – शिमला
एंगलिगं (मछली पकड़ने का खेल) कोलडैम जलाशय मे कब तक शुरू किया जाएगा – वर्ष 2020 तक
(ग्रामीण विकास पंचायती राज मत्स्य तथा पशुपालन मंत्री है वीरेंद्र कंवर)
हाल ही में हिमाचल के मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर द्वारा शिमला में बने पहले सर्किट हाउस का लोकार्पण किया। यह कहां पर स्थित है – चौड़ा मैदान के समीप