फिजी के प्रधानमंत्री है – फ्रैंक बैनिमारामा
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री हैं – स्कॉट मॉरीसन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस पड़ोसी देश की यात्रा की – भूटान भारत और भूटान के बीच हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट, नॉलेज नेटवर्क, मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल स्पेस सैटलाइट, रुपे कार्ड के इस्तेमाल सहित दस समझौतों पर हस्ताक्षर हुएl Ref.P
भूटान के प्रधानमंत्री है – डॉक्टर लोटे शेरिंग
वर्ष 2014 में पहली बार प्रधानमंत्री बने श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किस देश की यात्रा की गई थी – भूटान
पैरा ओलंपिक में रजत पदक विजेता को किस सामान से सम्मानित किया जाएगा – राजीव गांधी खेल रत्न
इस वर्ष कितने खिलाड़ियों को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा – दो बजरंग पूनिया (कुश्ती) और दीपा मलिक (पैरा एथलेटिक्स)
इस वर्ष कितने व्यक्तियों को द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा – तीन
1. मेर्जबान पटेल (हॉकी)
2. रामवीर सिंह खोखर (कबड्डी)
3. संजय भारद्वाज (क्रिकेट)
दूरदर्शन की मशहूर एंकर निलम शर्मा का नोएडा में निधन हो गया। उन्हें नारी शक्ति सम्मान पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। Ref.P