HP Current Affairs

18-05-2020

हिमाचल प्रदेश में लहसुन का उत्पादन सबसे ज्यादा किस जिला में होता है? – सिरमौर (सिरमौर जिला की गिरी क्षेत्र का लहसुन ददाहु की मंडियों में बिकता हैl इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के कुल्लू, सोलन और शिमला जिलों में भी लहसुन का उत्पादन होता हैl

कीटनाशकों की ऑनलाइन खरीद या सब्सिडी के लिए हिमाचल प्रदेश के बागबान किस पोर्टल के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं? – ई-उद्यान पोर्टल

हिमाचल प्रदेश के किस जिला में  कोरोना वायरस से तीसरी मौत हुई? – हमीरपुर

‘‘ढींगरी मशरूम’’ हिमाचल प्रदेश के किस जिला में उत्पादित होता है? – लाहौल स्पीति

‘‘ढींगरी मशरूम’’  का वनस्पतिक नाम क्या है? – प्लुरोटस ओस्ट्रीटस  (ढींगरी मशरूम में उचित मात्रा में विटामिन सी और बी काॅम्प्लेक्स पाई जाती है। इसमें मानव शरीर के लिए जरूरी खनिज लवण जैसे पोटेशियम, सोडियम, फास्फोरस, लोहा और कैल्शियम भी पाए जाते है। एंटीबायोटिक के गुण होने के साथ यह मशरूम कोलेस्ट्रोल को भी नियंत्रित करता है और शुगर के मरीजों के लिए भी उपयुक्त है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *