डा. राकेश शर्मा को राज्य स्तरीय डा. एमएस अहलूवालिया पुरस्कार-2019 से सम्मानित कियाI जनरल जोरावर सिंह के जीवन पर शोध के लिए दिया गयाI
रीजनल फॉरेंसिक साइंस लैब – मंडी
परिवहन सेवाओं के मामले में प्रदेशभर में नालागढ़ डिपो को प्रथम स्थान हासिल हुआ है। इस डिपो को मुख्यमंत्री अवार्ड से नवाजा गया है और इनाम स्वरूप एक लाख रुपए की राशि प्रदान की गई है। दूसरे नंबर पर तारादेवी डिपो और तीसरे नंबर पर धर्मशाला डिपो रहा है।
Ref.18DALL