National & world Current Affairs

18-01-2020

भारत का पहला मानव अंतरिक्ष मिशन कौन सा है – गगनयान परियोजना

Island Development Agency की छठी बैठक का आयोजन किस शहर में किया गया – नई दिल्ली

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने तपेदिक के निदान हेतु किस देश के स्वदेशी उपकरण ट्रूनाट (TrueNat) को सार्वजनिक करने की स्वीकृति दी – भारत

किस ई-कॉमर्स कंपनी द्वारा हाल ही में घोषणा की गई है कि वह भारत में छोटे तथा मध्यम उद्योगों के डिजिटलीकरण के लिए एक बिलियन डॉलर का निवेश करेगी – अमेज़न

कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने का संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का कौन सा पक्ष या विरोध कर रहा है – चीन

BS-VI मानक के व्हीकल भारत में कब से चलने शुरू होंगे – अप्रैल 2020

केरल के राज्यपाल कौन है – आरिफ मोहम्मद खान

हाल ही में भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा गुजरात के सूरत में किस स्वदेशी निर्मित टैंक को देश को समर्पित किया –  K9 वज्र टैंक

दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाले पहले भारतीय और पहले एशियाई व्यक्ति कौन थे –  जितेंद्र कुमार बजाज (17 जनवरी 1989)

गगनयान परियोजना के लिए चुने गए 4 अंतरिक्ष यात्रियों को रूस में कितने महीने का प्रशिक्षण दिया जाएगा – 11 महीने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *