अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने निओमी राव को डीसी सर्किट कोर्ट ऑफ अपील्स में सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस ब्रैट कानवाह की जगह लेने के लिए नामित किया है। Ref.18A
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वियतनाम और ऑस्ट्रेलिया के छह दिवसीय दौरे के लिए रवाना हो गए हैं। इस दौरे पर उनका ध्यान रक्षा, सुरक्षा, कारोबार और तेल अन्वेषण के मुख्य क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को और बढ़ाने पर होगा। Ref.18A
दिग्गज विज्ञापन निर्माता एवं रंगमंच की दुनिया की मशहूर शख्सियत एलिक पदमसी का निधन हो गया। Ref.18A
यूरोपियन चैंपियंस पुर्तगाल नेशंस लीग सेमीफाइनल्स में क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बन गई है। पुर्तगाल ने सैन सिरो में इटली के खिलाफ गोलरहित मैच खेला। Ref.18A