National & world Current Affairs

18-दिसंबर-2018

राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC)  को कहां पर लागू किया गया है – असम Ref.18A
केंद्र सरकार के मुताबिक नोटबंदी के बाद नए नोटों को छापने में 7 हजार 965 करोड़ रुपए खर्च हुए। Ref.18A
1984 दंगों की जांच को 34 वर्षों में 10 आयोग बने थेl तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद देशभर में सिख विरोधी दंगे भड़क गए थे। सैकड़ों सिखों की निर्ममता से हत्या कर दी गई थी। 31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के दो सिख बॉडीगार्ड ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। उनकी हत्या के बाद इसी समुदाय के निर्दोष लोगों को निशाना बनाया गया।  Ref.18J
देश में 5जी टेलीकॉम सेवाएं वर्ष 2020 तक शुरू होने की संभावना है।   Ref.18J
आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में चक्रवाती तूफान फेथाई ने भारी तबाही मचाई।   Ref.18J

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *