मी टू अभियान को एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में फिल्म कलाकारों की संस्था ‘सिनटा’ की ओर से एक कमेटी के गठन की घोषणा की गई जो यौन शोषण के आरोपों की जांच करेगीl इस कमेटी की अध्यक्षता की जिम्मेदारी किसे सौंपी गई है – रवीना टंडन Ref.18.J01
यौन शोषण के आरोपों में घिरे विदेश राज्यमंत्री एमजे अकबर को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ाl Ref.18J01
इस वर्ष का प्रतिष्ठित मैन बुकर पुरस्कार किस लेखिका ने जीता- उत्तरी आयरलैंड की अन्ना बर्न्स (Anna Burns) को ‘मिल्कमैन’ उपन्यास के लिए यह पुरस्कार दिया गयाl इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को पाने वाले उत्तर आयरलैंड की पहली महिला लेखिका बन गईl Ref.18J08