टनल के अंदर देश का पहला रेलवे स्टेशन कहां पर बनेगा – हिमाचल प्रदेश के केलांग में (यह स्टेशन भारत-चीन सीमा के निकट सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बिलासपुर-मनाली-लेह रेल मार्ग पर 3000 मीटर की ऊंचाई पर बनाया जाएगाl देश में कई मेट्रो स्टेशन टनल के अंदर है, लेकिन रेलवे नेटवर्क पर यह ऐसा पहला स्टेशन होगाl Ref.18J01
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने हिमाचल सहित 22 राज्यों के सबसे प्रदूषित शहरों पर गंभीर चिंता जताई हैl एनजीटी ने 102 शहरों की सूची जारी की है, जिसमें हिमाचल प्रदेश के 7 शहर शामिल हैl यह शहर परमाणु, पौंटा साहिब, कालाअंब, बद्दी, डमटाल और नालागढ़ हैl Ref.18J06