तेलंगाना में दुनिया की सबसे बड़ी कालेश्वरम गोदावरी लिफ्ट सिंचाई परियोजना तैयार हो गई है। इस परियोजना का उद्घाटन तेलंगाना, आंध्रप्रदेश और महाराष्ट्र के सीएम के चंद्रशेखर राव, जगनमोहन रेड्डी और देवेंद्र फडणवीस 21 जून को करेंगे। Ref.A
भारत और म्यांमार सेनाओं ने संयुक्त ऑपरेशन में अपनी-अपनी सीमा पर मौजूद उत्तर पूर्व में स्थित उग्रवादियों के कई कैंपों को नेस्तानाबूत किया है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार इस ऑपरेशन का नाम ‘ऑपरेशन सनशाइन-2‘ था। Ref.A
पाकिस्तानी गुप्तचर एजेंसी आईएसआई के नए प्रमुख किसे नियुक्त किया गया – लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद
किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में शंघाई सहयोग संगठन का सम्मेलन (एससीओ समिट) आयोजित हुआ।इस सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा आतंकवाद को पनाह देने वाले देशों को अलग-थलग करने पर जोर दियाlभारत की बात पर चीन और रूस समेत सभी सदस्य देशों ने साथ दिया।
किर्गिस्तान के राष्ट्रपति – सूरोनबे जीनबेकोव
ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति – इमोमाली रहमान
किर्गिस्तान चारों ओर जमीन से घिरा(landlocked)देश है। इसके उत्तर में कजाकिस्तान, पूर्व में चीन, दक्षिण-पश्चिम में तजाकिस्तान और पश्चिम में उज्बेकिस्तान है। Ref.A
भारत में स्कूलों में बच्चों को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराने वाली अक्षय पात्र योजना को बीबीसी वर्ल्ड सर्विस ग्लोबल चैंपियनशिप अवार्ड मिला है। Ref.A
वर्ल्ड कप 2019 में भारत तथा पाकिस्तान के बीच में खेले गए प्रथम मैच में कितने नए रिकॉर्ड बने – 13
वन डे मैचों में सबसे तेज 11000 रन बनाने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी के नाम दर्ज हुआ – विराट कोहली ( तेंदुलकर ने 276 पारियों में 11000 रन बनाए थे जबकि विराट कोहली ने 272 पारियों में यह कीर्तिमान प्राप्त कर लिया) Ref.A
टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप के इतिहास में रिकॉर्ड सातवीं बार पाकिस्तान की टीम को हरायाl Ref.A
14 साल बाद तीरंदाजी विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची भारतीय टीम को चीन के हाथों 2-6 से हारकर रजत पदक प्राप्त हुआl Ref.A
जोशना चिनप्पा ने रिकॉर्ड 17वीं बार सीनियर राष्ट्रीय स्क्वॉश चैंपियनशिप का खिताब जीत लियाl Ref.A
भारतीय फुटबॉल टीम द्वारा जारी फीफा रैंकिंग में अपने 101वें स्थान पर बरकरार है। बेल्जियम को इस रैंकिंग में प्रथम स्थान दिया गया हैl Ref.A