जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में समुद्रतल से 15,256 फीट ऊंचाई पर स्थित दुनिया का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र टशीगंग सड़क मार्ग से जुड़ गया है। Ref.A
प्रदेश हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से उन सभी दागी अधिकारियों की सूची तलब की है, जिनके खिलाफ 1 जनवरी 2010 के बाद आपराधिक मामले दायर किए गए हैं या जिनके खिलाफ विभागीय जांच लंबित है। फिलहाल न्यायालय के समक्ष दाखिल सूची के मुताबिक 28 अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई चल रही है। Eef.bous