हिमाचल के प्रसिद्ध डा. ओमेश कुमार को दिल्ली में राष्ट्रपति के हाथों पद्मश्री अवार्ड से नवाजा गया। ओमेश कुमार ने रेबीज यानी कुत्तों और बंदरों के काटने के फैलने वाले जानलेवा वायरल के इलाज को बेहद सस्ता और आम आदमी की पहुंच तक लाने का अनूठा काम किया है।
19 मई को प्रस्तावित हिमाचल प्रदेश में लोकसभा के चुनावों के लिए कितने मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं – 7723 Ref.A
हिमाचल प्रदेश के किस जिले में पहली बार राष्ट्रीय स्तर का ट्राइबल फेस्टीवल होने जा रहा है – जिला बिलासपुर
प्रदेश में गोविंद सागर झील कहां पर है – बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी क्षेत्रफल के आधार पर लोकसभा चुनाव क्षेत्र कौन सा है – मंडी