प्रदेश के कृषि मंत्री डा. राम लाल मारकंडा के अनुसार प्राकृतिक खेते के प्रति किसानों और बागवानों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश की सभी 3243 पंचायतों में एक-एक प्रशिक्षक की तैनाती की जा रही है। Ref.17A
एनसीईआरटी के नेशनल अचीवमेंट सर्वे 2017-18 में यह खुलासा हुआ है। विद्यार्थियों का दसवीं की परीक्षा में गणित और विज्ञान विषय में 30 और अंग्रेजी में 32 फीसदी ही परिणाम रहा है।सामाजिक विज्ञान में भी विद्यार्थी फिसड्डी ही साबित हुए हैं। हिंदी विषय को छोड़कर अन्य सभी विषयों में हिमाचल का परीक्षा परिणाम राष्ट्रीय औसत से कम रहा है। Ref.17A
प्रदेश सरकार ने संयुक्त निदेशक (कॉलेज) डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा को पदोन्नति देकर उच्च शिक्षा निदेशक तैनात किया है। Ref.17A