National & world Current Affairs

17-दिसंबर-2018

छत्तीसगढ़ के –  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 
कर्नाटक के मुख्यमंत्री – एचडी कुमारस्वामी
मालदीव के नए राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलीह तीन दिवसीय सरकारी यात्रा पर भारत आए।
फेथाई’ चक्रवाती तूफान – ओडिशा, आंध्र प्रदेश 
सबरीमाला मंदिर – केरल
यूनाइटेड नेशनल पार्टी के नेता रानिल विक्रमसिंघे को  दोबार श्रीलंका के प्रधानमंंत्री पद के लिए नियुक्त किया गया हैl Ref.17A
ऑस्ट्रेलिया ने पश्चिमी यरूशलम को इस्राइल की राजधानी के तौर पर मान्यता दे दी है।   Ref.Dec.A
तुर्की शहर इस्तांबुल  में सऊदी वाणिज्य दूतावास में जमाल खशोगी की हत्या कर दी गई थीI खशोगी की हत्या के बाद पूरी दुनिया में सऊदी के क्राउन प्रिंस सलमान की आलोचना की गई।  जमाल खशोगी अमेरिकी निवासी थे और वाशिंगटन पोस्ट के लिए स्तंभ लिखते थे। उन्होंने सऊदी अरब के राजकुमार सलमान के शासन और उनके बेटे मोहम्मद बिन सलमान के खिलाफ भी कई लेख लिखे थे। आखिरी बार वह 2 अक्तूबर को इस्तांबुल स्थित सऊदी दूतावास के अंदर जाते हुए देखे गए थे। Ref.Dec.A
व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ जॉन कैली के इस्तीफे की बात व्हाइट हाउस के नए चीफ किसे नियुक्त किया –  माइक मलवाने
तुर्की की राजधानी – अंकारा
2016 का दक्षेस शिखर सम्मेलन नवंबर में इस्लामाबाद में होना था लेकिन उसी साल सितंबर में जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना के एक शिविर पर आतंकवादी हमला होने के बाद भारत ने तत्कालीन स्थितियों के कारण सम्मेलन में हिस्सा लेने में असमर्थता जताई थी। बाद में बांग्लादेश, भूटान और अफगानिस्तान ने भी हिस्सा लेने से इनकार कर दिया था। उसके बाद सम्मेलन स्थगित कर दिया गया।  Ref.Dec.A
कांगो के डॉक्टर डेनिस मुकवेगे को युद्ध के दौरान यौन उत्पीड़न को समाप्त करने की दिशा में उठाए गए कदम के लिए नोबेल पुरस्कार मिलने जा रहा है।यह पुरस्कार उन्हें और यजीदी कार्यकर्ता नादिया मुराद को साझा रूप से देने की घोषणा की गई है। Ref.Dec.A
चीन ने चांद की दूसरी ओर की सतह (डार्क साइड) पर लैंड कराने के लिए एक रोवर प्रक्षेपित किया, जो चंद्रमा के अज्ञात क्षेत्रों का पता लगाएगा। चीन यह मिशन भेजने वाला विश्व का पहला देश है। चीन की सरकारी एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, दक्षिण पश्चिमी शिचांग के प्रक्षेपण केंद्र से लांग मार्च 3बी रॉकेट के जरिये ‘चांग ई-4’ का सफल लांचिंग की गई।  Ref.Dec.A

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *