National & world Current Affairs

17- अक्टूबर-2018

प्रदूषण से दिल्ली को राहत दिलाने के लिए ठोस कदम उठाने पर आम आदमी पार्टी की सरकार को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा कितने करोड़ का जुर्माना किया गया है – 50 करोड रुपए (एनजीटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल है)  Ref.17J01

चुनावी रणनीतिकार के रूप में प्रख्यात किस व्यक्ति को जदयू ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया है – प्रशांत किशोर (जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार है) Ref.17J09

भारत भारत के दूरस्थ गांवों के घरों में तेजी से बिजली पहुंचाने और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए भारत सरकार में रेल और कोयला मंत्री पीयूष गोयल को अमेरिका की किस यूनिवर्सिटी द्वारा अवॉर्ड से नवाजा जाएगा – यूनिवर्सिटी आफ पेंसिलवेनिया द्वारा Ref.17J12

अमेरिका के सिएटल शहर में माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक पॉल एलन का निधन हो गयाl वर्ष 1975 में इन्होंने बिल गेट्स के साथ मिलकर माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की नींव रखी थीl Ref.17J11

17 अक्टूबर 1987 को फ्रांस की राजधानी पेरिस से अंतरराष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस मनाने की शुरुआत की गई थीl वर्ष 1992 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा आधिकारिक मान्यता दी गईl

17 अक्टूबर 1979 को गरीब, बीमार, अनाथ लोगों की मदद करने के लिए मदर टेरेसा को नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया थाl वर्ष 1980 में भारत सरकार ने इन्हें भारत रत्न अवार्ड से सम्मानित कियाl Ref.17J11

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *