National & world Current Affairs

16-सितंबर-2018

वर्ष 2014 में देश में स्वच्छता कवरेज 40 प्रतिशत था लेकिन अब वर्तमान में यह कितने तक पहुंच गया है – 90 प्रतिशत Ref. 16J01

(स्वच्छता अभियान की शुरुआत 2 अक्टूबर 2014 को की गई थी)

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा “स्वच्छता ही सेवा” कैंपेन की शुरुआत कब की गई – 15- सितंबर- 2018 Ref.16J01

समाचार पत्रों की पाठक संख्या और प्रसार की आकलन करने वाले ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशन(ABC) के नए चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है  – होरमुस कामा Ref.16A14

16 सितंबर 1959 को पहली फोटोकॉपी मशीन जेरोक्स 914 दुनिया के सामने लाई गई थीl इसका आविष्कार चेस्टर कार्लसन द्वारा किया गया थाl चेस्टर कार्लसन अमेरिका ने न्यूयॉर्क शहर से इस मशीन के प्रदर्शन का लाइव शो किया थाl Ref.16J14

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *