HP Current Affairs

16-सितंबर-2018

हिमाचल प्रदेश में कितने करोड़ का छात्रवृत्ति घोटाला सामने आया है – करीब 150 करोड़ (हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा इसकी जांच के लिए सीबीआई को फाइल भेज दी है)

सनी देओल के पुत्र करण देओल की किस फिल्म की शूटिंग के दृश्य मनाली में कैद किए गए – पल पल दिल के पास   Ref.16A10

राज्य में अनुमानित जल विद्युत क्षमता 27,436 Mb में से हिमाचल प्रदेश में कितने प्रतिशत का दोहन कर पाया है – 38 प्रतिशत    Ref.16A10

शिमला के किस स्थान पर राष्ट्रपति निवास रिट्रीट है – छराबड़ा

(यह स्थान राजधानी शिमला से 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है)Ref. 16J01

हिमाचल के किस युवा नेता को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का सचिव व जम्मू कश्मीर का प्रभारी बनाया गया है – सुधीर शर्मा

(सुधीर शर्मा वर्ष 2007 में बैजनाथ से विधायक चुने गए थेl बैजनाथ सीट के आरक्षित होने के कारण, उन्हें पार्टी ने 2012 में धर्मशाला से चुनाव लड़वाया, जिसमें उन्होंने जीत हासिल की, लेकिन वर्ष 2017 के विधानसभा चुनावों में हार का सामना करना पड़ा) Ref.16J05

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *