Q.हाल ही में मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच जजों की संविधान पीठ ने किस कार्यालय को सूचना के अधिकार कानून के दायरे में लाने का फैसला सुनाया?  – भारत के मुख्य न्यायाधीश की कार्यालय को

Q.हाल ही में ब्रिटेन के किस प्रसिद्ध व्यक्ति द्वारा भारत की दो दिवसीय यात्रा की? –  प्रिंस चार्ल्स

Q.त्रिपुरा हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश होंगे – अकील कुरैशी

Q.भारतीय जनसंघ की स्थापना किस वर्ष हुई थी – 1951

Q.भारतीय जनसंघ के संस्थापक थे – श्यामा प्रसाद मुखर्जी

Q.हाल ही में हरियाणा में नवगठित भाजपा तथा जजपा गठबंधन की सरकार के मंत्रिमंडल का गठन किया गया। इस मंत्रिमंडल को किसके द्वारा शपथ दिलाई गई? – राज्यपाल सत्य देवनारायण

Q.देश की किन दो बड़ी टेलीकॉम कंपनियों के तिमाही नतीजों में 73,966 करोड़ का घाटा दर्शाया गया है? – वोडाफोन-एयरटेल

Q.हाल ही वशिष्ठ नारायण का देहांत हो गया वे किस क्षेत्र में ख्याति प्राप्त थे? – गणित

Q.मूडीज इन्वेस्टर सर्विस द्वारा 2019 के लिए भारत के विकास अभियान को कितने प्रतिशत दर्शाया है – 5.6%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *