National & world Current Affairs

16-04-2020

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा देश में लाकडाऊन पार्ट-2 की अवधि क्या निर्धारित की है? –  15 अप्रैल से 3 मई तक

7 points given by our PM:

  1. Care for elders at home
  2. Follow social distancing.
  3. Increase immunity
  4. Use Arogya Setu App
  5. Help to Poor’s
  6. Don’t dismiss employees
  7. Thanks and respect doctors, police, housekeeping staffs..

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा वित्त वर्ष 2020 से किसने भारत की वृद्धि दर क्या रहने का अनुमान लगाया है? – 1.8%

किस वर्ष दुनिया में भयंकर आर्थिक मंदी देखी गई थी? –  वर्ष 1930

भारत में वर्ष 1991 में अर्थव्यवस्था के उत्थान के लिए कौन सा कदम उठाया था? –  उदारीकरण

भारतीय रेलवे का स्थापना दिवस कब मनाया जाता है? –  16 अप्रैल (16 अप्रैल 1853 को भारत से पहले रेल गाड़ी मुंबई से थाने के बीच चली थी।)

वर्तमान में भारत में कितने जिले हैं? – 736

भारत के किस राष्ट्रीय उद्यान में जानवरों के लिए देश की पहली संगरोध सुविधा स्थापित की गई है? –  जिम कॉर्बेट पार्क

हाल ही में कैट’ नाम से मशहूर किस देश के पूर्व गोल्कीपर पीटर बोनेटी का 78 वर्श की आयू में निधन हो गया है? – इंग्लैंड

हाल ही में एप्पल ने किस कंपनी के साथ ‘कांटेक्ट ट्रेसिंग एक्टिविटी’ के लिए एक प्रौद्योगिकी समाधान विकसित करने के लिए साझेदारी की है? – गूगल

अंतरराष्ट्रीय मानव उड़ान दिवस किस दिन मनाया जाता है? –12 अप्रैल

राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्त्व दिवस  किस दिन मनाया जाता है? –11 अप्रैल

विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (World Intellectual Property Organization) के मुताबिक, वर्ष 2019 में अंतर्राष्ट्रीय पेटेंट हेतु आवेदन करने में जो देश प्रथम स्थान पर था? – चीन

नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ बायोलॉजी पुणे की रिपोर्ट के मुताबिक किस जानवर में कोरोना वायरस की पुष्टि भारत में हुई है? – चमगादड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *