HP Current Affairs

16-03-2019

राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि के मेले का आयोजन प्रदेश में कहां पर होता है – जोगिंदर नगर जिला मंडी

सोलंगनाला पर्यटक स्थल हिमाचल प्रदेश में कहां पर है – मनाली

शाहीवाल तथा रेड सिंधी किस की नस्ले हैं – गाय

कुल्लू मनाली वामतट मार्ग पर हरिपुर के हिमालयन ट्राउट फिश फार्म की स्थापना 1992 में हुई थी

Chitrodi त्योहार कहां पर मनाया जाता है – विशेष तौर पर लाहौल घाटी में  (जब घाटी के लोगों को  बर्फबारी  से राहत मिलती है तो सुख समृद्धि की कामना के लिए  इस त्यौहार का आयोजन किया जाता है l

प्रदेश के किस जिले में  100 से अधिक आयु के सबसे ज्यादा मतदाता है – कांगड़ा (298)

प्रदेश में 119 वर्ष के या इससे अधिक आयु के मतदाता 7 पुरुष तथा 5 महिलाएं हैंl

प्रकाश बादल किस क्षेत्र में ख्याति प्राप्त है –  हिमाचल के प्रसिद्ध वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर

हिमाचल के राष्ट्रीय व राज्यमार्गों के किनारे यात्रियों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए केंद्र सरकार ने 1490.65 लाख रुपए स्वीकृत किए हैंl Ref.A

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *