दक्षिण पश्चिमी प्रशांत महासागर के देश न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च शहर में बंदूकधारी हमलावर ने दो मस्जिदों पर अंधाधुंध गोलीबारी करके महिलाओं को बच्चों समेत 49 लोगों को मौत के घाट उतार दियाl
हमला करने वाला व्यक्ति – Australian white nationalist Brenton Tarrant
भारतीय प्रधानमंत्री ने न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहा विविधताओं से भरे लोकतांत्रिक समाज में नफरत और हिंसा के लिए कोई जगह नहीं हो सकती
न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री है- जेसिंडा एरर्डन
भारत में पहली बार नोटा का इस्तेमाल किस वर्ष किया गया था 2013 में
भारत नोटा का इस्तेमाल करने वाला दुनिया का कौन सा देश बना था – 14 Ref.A
ऑस्ट्रेलिया कोलंबो से शुरू करेगा हिंद महासागर के 07 देशों का सैन्य अभ्यासl
आईपीएल के स्पॉट फिक्सिंग में आजीवन प्रतिबंध की सजा भुगत रहे क्रिकेटर शांताकुमारन श्रीसंत के प्रतिबंध को सुप्रीम कोर्ट द्वारा निरस्त कर दिया गयाl
श्रीसंत वर्ष 2013 में आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में फंसे थेl
तिब्बत की निर्वासित सरकार के प्रधानमंत्री हैं – डॉक्टर लोबसांग सांगय
शिव सेना के अध्यक्ष कौन है – उद्धव ठाकरे
उत्तराखंड का सर्वाधिक ऊंचाई वाला पोलिंग बूथ गंगोत्री धाम हैl समुंदरतल से 3140 मीटर की ऊंचाई पर स्थित हैl यहां पर 45 मतदाताओं के नाम दर्ज हैl चुनाव आयोग द्वारा प्रथम बार यहां पर मतदान केंद्र बनाया हैl
इस बरस दुनिया भर के 46 देशों में चुनाव होंगेl भारत 90 करोड मतदाता, इंडोनेशिया 19 करोड़, अफ्रीकी देश नाइजीरिया में 8.4 करोड़ मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंl
महिलाओं को वोट देने का अधिकार सर्वप्रथम किस देश ने दिया था – न्यूजीलैंड (1893)
1971 में महिलाओं को मतदान करने की अनुमति देने वाला दूसरा देश स्विटजरलैंड था
लोकतंत्र के संघर्षों के बाद 2004 में अफगानिस्तान में महिलाओं को मतदान का अधिकार मिलाl