National & world Current Affairs

16-02-2020

हाल ही में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् ने 12 फरवरी 2020 को किस देश के लिए एक प्रस्ताव पारित करके ‘दीर्घकालिक संघर्षविराम’ की अपील की है – लीबिया

गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने किस देश के चितेत्सु वातानाबे को दुनिया का सबसे उम्रदराज़ जीवित व्यक्ति घोषित किया है – जापान

भारत में BS -IV गाड़ियों की बिक्री कब से बंद हो जाएगी – 1 अप्रैल 2020

हाल ही में किस राज्य द्वारा ‘क्लीन कृष्णा-गोदावरी कैनाल्स मिशन’ और ‘प्लास्टिक विरोधी अभियान’ के तहत कृष्णा नदी से निकाली गई नहरों की सफाई हेतु ‘मन कृष्णा अभियान’ लॉन्च किया है – आंध्र प्रदेश

भारत के संविधान में कितनी भाषाओं का उल्लेख किया गया है –  22

केंद्र सरकार ने हाल ही में प्रवासी भारतीय केंद्र का नाम बदलकर क्या रखा है – सुषमा स्वराज भवन

ISRO द्वारा कब 104 उपग्रह अंतरिक्ष में भेजे थे – 15 फरवरी 2017 (जिसमें 96 सैटेलाइट अमेरिका के थे)

भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त कौन है – सुनील अरोड़ा

नागरिकता (संशोधन) कानून (सीएए) के खिलाफ हाल ही में प्रस्ताव पास करने वाला पहला केंद्र शासित प्रदेश कौन बना – पुद्दुचेरी

राष्ट्रीय उत्पादकता दिवस कब  मनाया जाता है –12 फरवरी

विश्व रेडियो दिवस कब मनाया जाता है –13 फरवरी

भारत में राष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है –13 फरवरी

Mitra Shakti और नौसेना अभ्यास स्लीनेक्स – SLINEX किन दो देशों के बीच होता है –  भारत-श्रीलंका

नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो ने किस शहर में नशीली दवाओं की तस्करी पर रोक लगाने हेतु ‘बिम्सटेक सम्मेलन’ का आयोजन किया – नई दिल्ली

भारत ने अपनी पड़ोसी पहले (Neighbourhood First) की नीति और सागर- क्षेत्र में सभी के लिये सुरक्षा एवं संवृद्धि (SAGAR- Security and Growth for all in the Region) के तहत हिंद महासागर की सुरक्षा को भी सुदृढ़ किया।

सागर कार्यक्रम को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मॉरीशस यात्रा के दौरान वर्ष 2015 में नीली अर्थव्यवस्था पर ध्यान केंद्रित करने हेतु शुरू किया गया था।

IFAD – The International Fund for Agricultural Development

CSR – Corporate Social Responsibility

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *