सीएसआईआर-आईएचबीटी (इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन बायोरिसोर्स टेक्नोलॉजी) संस्थान पालमपुर के वैज्ञानिकों ने पर्वतीय चोटियों में पाया जाने वाला कैंसर प्रतिरोधक एंजाइम खोज निकाला है।कैंसर से लड़ने में कारगर एल-ऐस्पर्जिनैस नामक एंजाइम को हिमालय पर्वत की ऊंची श्रृंखलाओं से खोजा गया है। यह इंजाइम करीब 4500 मीटर की ऊंचाई पर ग्लेशियर में मौजूद बैक्टीरिया में पाया गया है। Ref.16A
सर्दियों के मौसम में लोगों को अब जलोड़ी जोत दर्रा नहीं सताएगा। खनाग से घयागी के बीच 364.65 करोड़ की लागत से 4.2 किलोमीटर लंबी यातायात सुरंग बनेगी। इससे औट-सैंज लुहरी मार्ग पर सालभर वाहनों की आवाजाही होती रहेगी। सुरंग बनने से लोगों का 100 किलोमीटर सफर कम होगा। Ref.16A