थमसर जोत हिमाचल प्रदेश में कहां पर है – बड़ा भंगाल कांगड़ा Ref.16JM04
‘थैंक्यू इंडिया’ के बाद ‘थैंक्यू हिमाचल’ कार्यक्रम का आयोजन कहां पर किया गया – रिज मैदान शिमला (हिमाचल में तिब्बतियों के निवासन के 60 वर्ष पूरा होने पर थैंक्यू हिमाचल कार्यक्रम का आयोजन किया गया) Ref.17J02
भारतीय सेना की ओर से आयोजित तीन दिवसीय पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी कप का आयोजन कहां पर किया गया – पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व प्रसिद्ध बिलिंग घाटी में Ref.16J04
वीड बिलिंग घाटी में देश के पहले पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप का आयोजन कब किया गया था – वर्ष 2015 में Ref.16J04
देव महाकुंभ अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव का आयोजन कुल्लू जिला में हर वर्ष किया जाता है, इस वर्ष प्रशासन द्वारा कितने देवी देवताओं को निमंत्रण पत्र दिए गए हैं – करीब 305 Ref.15Jm03
जंगी-थोपन-पोवारी प्रोजेक्ट हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है – किनौर Ref.16A01