कुल्लू जिला के पिरडी में छठी अखिल भारतीय टीम चैंपियनशिप-2018 में हिमाचल की टीम ओवरऑल चैंपियन रहीl Ref.15A07
हिमाचल प्रदेश में पोषण अभियान पहले चरण में चंबा, हमीरपुर, सोलन व शिमला जिलों का चयन किया गया हैl दूसरे चरण में ऊना जिला को इस अभियान में जोड़ा जाएगाl इस पोषण अभियान में 6 वर्ष से कम आयु के बच्चों को शामिल किया जाएगाl प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राजस्थान के झुंझुनू जिला से 8 मार्च 2018 को पोषण अभियान की शुरुआत की गई थीl Ref.15Pu04
अंग्रेजों ने ‘पहाड़ों की रानी’ यानी शिमला को 25 हजार की आबादी के लिए बनाया था, लेकिन आज इसकी आबादी अढ़ाई लाख को भी पार कर गई है। Ref.D15