हिमाचल प्रदेश में कहां पर सुरंग के अंदर देश का पहला रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा? – केलांग (यह स्टेशन समुद्र तल से करीब 3000 मीटर की ऊंचाई पर होगा)
देश का पहला ई-विधानसभा क्षेत्र कौन सा है? – पालमपुर
भारत का सबसे ऊंचा स्काई साइकिलिंग ट्रैक कहां पर बनाया गया ? – मनाली (स्काई साइकिलिंग ट्रैक 9,000 फीट की ऊंचाई पर बनाया गया है)
स्टेट फॉरेंसिक साइंस विज्ञान लेबोरेटरी जुन्गा कितने समय में रिपोर्ट मुहैया करवा देगी? – 90 मिनट
‘ हिमाचल प्रदेश का अजंता’ किस स्थान को कहा जाता है? – ताबो