राष्ट्रीय हिंदी दिवस मनाया जाता है – 14 सितंबर
हिंदी को भारत की राजभाषा का दर्जा दिया गया है – संविधान के अनुच्छेद 343(1)
हिंदी भाषा की लिपि है – देवनागरी
किस केंद्र शासित प्रदेश द्वारा प्रदूषण से बचने के लिए सम विषम योजना को शुरू करने की घोषणा की है – दिल्ली
भारत को वैश्विक आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक में कौन सा पायदान प्राप्त हुआ है – 79वें (पिछले वर्ष 96वां था)
वैश्विक आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक में भारत ने कितने अंकों की छलांग लगाई –17
वैश्विक आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक सूची में कितने देश शामिल थे – 162
वैश्विक आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक 2019 पर संयुक्त रिपोर्ट किसके द्वारा जारी की गई – कनाडा के थिंक टैंक फ्रेजर इंस्टिट्यूट ऑफ और भारतीय थिंक टैंक सेंटर फॉर सिविल सोसायटी
वैश्विक आर्थिक सूचकांक में प्रथम स्थान पर कौन सा देश है – हांगकांग
(दूसरे स्थान पर सिंगापुर, तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड, चौथे स्थान पर स्विजरलैंड तथा अमेरिका पांचवें स्थान पर है)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसान मानधन योजना यानी किसानों के लिए पेंशन योजना की शुरुआत कहां से की – रांची से
किसानों को कितनी पेंशन प्रतिमान दी जाएगी – ₹3000 (60 वर्ष की उम्र के बाद)