National & world Current Affairs

15-07-2019

करतारपुर साहिब कॉरिडोर किन दो देशों की सीमा पर स्थित है- भारत तथा पाकिस्तान

वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की जनसंख्या 121 करोड़ थी जो वर्ष 2035 तक बढ़कर 153 करोड़ होने का अनुमान हैl Ref.J

एक सरकारी रिपोर्ट के अनुसार भारत में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में छात्र-अध्यापक अनुपात क्या है – 24:1 Ref.J

इंग्लैंड के ऐतिहासिक लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर विश्व कप फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को हराकर इंग्लैंड बना विश्व विजेताl Ref.J

वर्ष 2019 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मैच के टाई होने के कारण किताब का निर्धारण किस तरह से किया गया – सुपर ओवर द्वारा Ref.J

क्रिकेट विश्व कप 2019 में कितने बल्लेबाजों ने 500 से अधिक रन बनाए – सात Ref.J

क्रिकेट विश्व कप में बतौर कप्तान एक विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी कौन बने – न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन
(इस विश्व कप में विलियमसन ने कुल 578 रन बनाए) Ref.J

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *