हिमाचल प्रदेश में आयुष्मान और हिम केयर हेल्थ योजना के तहत कितने अस्पतालों को अधिकृत किया गया है – 193 Ref.15P
पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ में तैनात जिला कांगड़ा के जवाली के जवान तिलक राज पुत्र लायक राम भी शहीद हुए हैं। Ref.15D
मंडी जिला के नेरचौक में प्रस्तावित मेडिकल यूनिवर्सिटी को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का नाम दिया जाएगा। Ref.15D
आईआईटी मंडी में स्टार्टअप एक्सप्लोरेशन प्रोग्राम-2019 शुरू हो गया है। स्टार्टअप के लिए दस प्रोजेक्ट्स का चयन हुआ है। आईआईटी मंडी कैटलिस्ट की ओर से इसमें टीमों को तकनीकी मदद के साथ ही आर्थिक मदद भी मुहैया करवाई जाएगी। प्रोग्राम में शामिल 10 स्टार्टअप में तीन एग्रो-टेक, तीन स्वच्छ ऊर्जा, एक कचरा प्रबंधन और अन्य आईओटी एवं ऑगमेंटेड वास्तविकता-आधारित व्यावसायिक समाधानों पर कार्य कर रहे हैं। Ref.15D