केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान शिमला के वैज्ञानिकों ने चिप्स के लिए आलू की नई वैरायटी ईजाद की है सीपीआरआई के वैज्ञानिकों द्वारा तैयार की गई वैरायटी के केंद्र से भी नोटीफाई कर दिया गया है। अब केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान द्वारा इस वैरायटी का नामकरण किया जाएगा। सीपीआरआई शिमला के वैज्ञानिक अभी तक चिप्स के लिए आलू की 6 वैरायटी ईजाद कर चुके हैं। वह आलू चिप्स की सातवीं वैरायटी है। Ref.15D
जनजातीय क्षेत्र पांगी मुख्यालय किलाड़ में ऐतिहासिक हुनसुन नाग मंदिर जलकर राख हो गया। Ref.15A
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कमर को तीसरी बार सर्वसम्मति से से प्रदेश वॉलीबॉल संघ का अध्यक्ष चुना गया हैl Ref.15J05