National & world Current Affairs

15-दिसंबर-2018

राफेल को लेकर विपक्ष की JPC के गठन की मांग  क्या है –
संयुक्त संसदीय समिति यानी जेपीसी संसद की वह समिति होती है, जिसमें सभी दलों की समान भागीदारी होती है। जेपीसी को यह अधिकार होता है कि वह किसी भी व्यक्ति, संस्था या किसी भी उस पक्ष को बुला सकती है और उससे पूछताछ कर सकती है, जिसको लेकर उसका गठन हुआ है। अगर वह व्यक्ति, संस्था या पक्ष जेपीसी के समक्ष पेश नहीं होता है तो यह संसद की अवमानना का उल्लघंन माना जाएगा, जिसके बाद जेपीसी संबंधित व्यक्ति या संस्था से इस बाबत लिखित या मौखिक जवाब या फिर दोनों मांग सकती है। Ref.15A

देश के शीर्ष खुफिया संस्थान आईबी के निदेशक राजीव जैन और रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के सचिव अनिल धस्माना को छह-छह महीने का सेवा विस्तार दिया गया हैl

ऑस्ट्रेलिया ने पश्चिमी यरुशलम को इजराइल की राजधानी के तौर पर मान्यता दे दी है।

अमेरिका की वर्जिन गैलेक्टिक कंपनी ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। रिचर्ड ब्रैनसन की वर्जिन गैलेक्टिक ने स्पेस टूरिजम में सफलता हासिल करते हुए वीएसएस यूनिटी यान का सफल परीक्षण किया है। इसमें दो पायलट थे और इसे कैलिफोर्निया के मोजावो से छोड़ा गया। वर्जिन की स्थापना साल 2004 में ब्रैनसन ने की थी।  Ref.15A

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *