12 नवंबर 2019 को भारत के किस राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया गया? – महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन को किस ने मंजूरी दी? – राष्ट्रपति
राष्ट्रपति शासन की अवधि कितने समय तक रहेगी ? – 6 महीने
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाया ? – अनुच्छेद 356(1)
राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की कितने महीनों के अंदर संसद के दोनों सदनों से इसका अनुमोदन किया जाना जरूरी होता है ? – 2 महीने
राष्ट्रपति शासन से जुड़े प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित है ? – अनुच्छेद 356 तथा अनुच्छेद 365
महाराष्ट्र में अब तक कितनी बार राष्ट्रपति शासन लग चुका है ? – तीन बार (पहली बार 17 फरवरी 1980 8 जून 1980, दूसरी बार 28 सितंबर 2014 से 30 अक्टूबर 2014, तीसरी बार 12 नवंबर 2019 से शुरू)
महाराष्ट्र के राज्यपाल है? – भगत सिंह कोशियारी
विकिलीक्स के संस्थापक है? – जुलियन असांजे
महाराष्ट्र तथा गुजरात के बाद कौन सा तीसरा शहर गारवेज फ्री सिटी घोषित किया गया है ? – करनाल
11वे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन कहां पर किया जा रहा है ? – ब्राजील (ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया में)
BRICS में कौन-कौन से देश शामिल है ? – ब्राजील रूस भारत चीन दक्षिण अफ्रीका
11वे ब्रिक्स शिखर शिखर सम्मेलन की थीम है- नवोन्मेषी भविष्य के लिए आर्थिक वृद्धि
ब्रिक्स देशों का समूह किस वर्ष गठित हुआ था? – वर्ष 2006
ब्रिक्स में दक्षिण अफ्रीका किस वर्ष सम्मिलित हुआ? – वर्ष 2010
अन्य अति महत्वपूर्ण सामग्री –
फाइनेंशियल टाइम्स (एफटी) के 131 साल के इतिहास में पहली बार रौला खलफ इसको संपादित करने वाली पहली महिला बन जाएंगी।
फाइनेंशियल टाइम्स के वर्तमान संपादक लियोनेल बार्बर जनवरी में अपना पद छोड़ देंगें।
तेलंगाना के निशानेबाज धनुष श्रीकांत ने दोहा में आयोजित 14वीं एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण पदक जीते।