बाबा भलकु का गांव झाझा, चायल मे स्थित है।
काला जीरा और चूली के तेल को जी.आई. यानी जियोग्राफिकल इंडिकेशन ऑफ गुड्स एक्ट में शामिल किया गया हैl चूली और काला जीरा दोनों में औषधीय गुण हैं। चुली का तेल और काला जीरा हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में पाया जाता है। किन्नौर के सांगला आसपास के जंगलों में प्राकृतिक रूप से काला जीरा निकलता है। चूली जिसे वाइल्ड एप्रिकॉट के नाम से भी जाना जाता हैl
हाल ही में हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा बंद किए गए हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक अधिकरण के सभी लंबित केसों को कहां के लिए स्थानांतरित कर दिया गया – हाईकोर्ट शिमला
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन उत्तर क्षेत्रीय संस्थान कहां पर स्थित है – नूरपुर