कैशलैस और पेपरलैस सुविधा प्रदान करने वाला प्रदेश का पहला कॉलेज बना – संजौली ( शिक्षा मंत्री श्री सुरेश भारद्वाज द्वारा शुभारंभ किया गया)
आरट्रैक (ARTRAC) यानी आर्मी ट्रेनिंग कमांड कोसी मिला से कहां के लिए स्थानांतरण करने की चर्चाएं हो रही है – मेरठ
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के समीप मॉल रोड के चौड़ा मैदान की ओर जाते समय बाईं ओर नीचे की तरफ दिखने वाला सैन्य एरिया आरट्रैक का है। आरट्रैक (ARTRAC) यानी आर्मी ट्रेनिंग कमांड। इसका गठन एक अक्टूबर 1991 को किया गया था। उस समय इसकी स्थापना मध्यप्रदेश के महु में थी, लेकिन 1993 को इसे शिमला शिफ्ट कर दिया गया। इसका मुख्य कार्य जवानों की ट्रेनिंग को अधिक प्रभावशाली बनाना और सेना प्रशिक्षण और युद्ध से जुड़ी विभिन्न नीतियां बनाना है।