HP Current Affairs

14-03-2019

दुनिया का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र कहां पर है – टशीगंग, लाहौल स्पीति         

हि. प्र. में वर्ष 2018 में देशी व विदेशी पर्यटकों की संख्या वर्ष 2017 के मुकाबले कितनी फीसदी कम रही है – 13%

Hikkim की ऊंचाई – 4572 मीटर

टशीगंग  की ऊंचाई – 4650 मीटर  Ref.J

सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल प्रदेश प्रदेश में पेड़ काटने पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी हैl

वन अधिकार अधिनियम के तहत प्राधिकरण को सड़क अस्पताल स्कूल व अन्य विकास कार्यों के लिए प्रति हेक्टेयर जमीन से 75 पेड़ों को काटने की इजाजत मिली हुई हैl

वर्ष 2014 के  लोकसभा चुनावों में प्रदेश में 29,155 मतदाताओं ने नोटा का इस्तेमाल किया थाl

वर्ष 2014 (NOTA) लोक सभा का विवरण

मंडी में – 6,191

हमीरपुर में – 6,473

शिमला में – 7,787

कांगड़ा में – 8,704      Ref.A

राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला सुंदर नगर ,जिला मंडी का आयोजन किस पार्क में किया जाता है – जवाहरलाल नेहरू पार्क स्थल

तीर्थन घाटी प्रदेश में कहां पर स्थित है – जिला कुल्लू

छात्रवृत्ति घोटाले में विजिलेंस ने केस दर्ज कर लिया हैl

डॉक्टर वाईएस परमार औद्योगिक एवं वानिकी विश्वविद्यालय Nauni के जैव प्रौद्योगिकी विभाग के 2 शोधकर्ताओं ने गुवाहाटी में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में पुरस्कार जीते हैंl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *