National & world Current Affairs

14-02-2019

राजस्थान विधानसभा ने सरकारी नौकरी और शिक्षण स्थानों में गुर्जर व अन्य चार  जातियों को कितने प्रतिशत आरक्षण देने का विधेयक पारित किया – 5%  Ref.14J
वैज्ञानिकों ने किस वर्ष तक धरती से बंगाल टाइगर के पूरी तरह से खत्म हो जाने की आशंका जताई है – वर्ष 2070 Ref.14J
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव और अंतरिम बजट 2019-20 पास होने के बाद राज्यसभा की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। इसके साथ ही बहुप्रतीक्षित तीन तलाक विधेयक और सिटिजनशिप बिल को पास कराने की सरकार की मंशा अधूरी रह गई। ये बिल पेश ही नहीं हो सके।अब संसद की मंजूरी के लिए 17वीं लोकसभा के गठन का इंतजार करना होगा। लोकसभा से यह दोनों ही बिल पारित हो चुके हैं, लेकिन इन्हें उच्च सदन में पेश नहीं किया जा सका, ऐसे में अब तीन तलाक और नागरिकता संशोधन बिल रद्द माने जाएंगे और इन्हें फिर से दोनों सदनों की मंजूरी दिलानी होगी।  Ref.14D
राफेल लड़ाकू विमान सौदे पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की बहुप्रतीक्षित रिपोर्ट  संसद में पेश कर दी गई, जिसमें कीमत का खुलासा किए बिना कहा गया है कि यह सौदा पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार के समय किए गए सौदे से कुल मिलाकर 2.86 फीसदी सस्ता है। Ref.14D
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और कोलंबिया के राष्ट्रपति इवान ड्यूक मार्क्वेज ने संयुक्त रूप से कहा कि वह वेनेजुएला में चल रहे राजनीतिक संकट को दूर करने के लिए एक साथ काम करने और मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।  Ref.14D
रूद्रपुर (उत्तराखंड) में प्रधानमंत्री सीमांत लघु किसानों के लिए 3340 करोड़ की राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना का शुभारंभI  Ref.14D

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *