National & world Current Affairs

13-05-2020

भारत द्वारा शुरू की गयी ‘मिशन सागर’ पहल में कितने देश शामिल हैं?  – पांच (इस मिशन का उद्देश्य खाद्य पदार्थों, COVID-19 से संबंधित आयुर्वेदिक दवाओं और एचसीक्यू टैबलेट की आपूर्ति मालदीव, मेडागास्कर, सेशेल्स और कोमोरोस को करना है)

10 मई 2020 पुरे विश्व में किस दिवस के रूप में सेलिब्रेट किया गया है? –  मदर्स डे

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भ्रष्ट गतिविधियों में लिप्त होने के कारण किस खिलाड़ी पर 6 साल का प्रतिबन्ध लगा दिया है? – शफीकउल्लाह शफाक

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीडिओ कॉन्फ्रेसिंग के जरिये किस रोड का उद्घाटन किया है? –  कैलाश मानसरोवर के लिए लिंक रोड (सड़क की लंबाई  लगभग 80 किलोमीटर है) 

किसके जन्म दिवस पर हर साल 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है? – फ्लोरेंस नाइटिंगेल (वर्ष 2020 की थीम : नर्सिंग द वर्ल्ड टू हेल्थ) 

हाल ही में मई 2020 में किस प्रसिद्ध गायक का निधन हो गया? – लिटिल रिजल्ट

हाल ही में मई 2020 में किस प्रसिद्ध ग्रैमी विजेता गायिका का निधन हो गया? – बेट्टी राइट

किस देश ने रविंद्र नाथ टैगोर के 159वें जन्म दिवस पर श्रद्धांजलि देने के लिए सड़क का नाम उनके नाम पर रखा है? – इज़राइल

हाल ही में किस देश ने हैनान प्रांत के दक्षिणी द्वीप से एक अंतरिक्ष रॉकेट ‘द लांग मार्च 5बी’ को सफलतापूर्वक लॉन्च किया? – चीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *