National & world Current Affairs

13-दिसंबर-2018

तेलंगाना राष्ट्र समिति के प्रमुख के. चन्द्रशेखर राव ने  दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। राज्य में समयपूर्व, सात दिसंबर को हुए विधानसभा चुनाव में राव की पार्टी ने शानदार जीत हासिल की है। केसीआर के नाम से लोकप्रिय राव को राजभवन परिसर में आयोजित सादे समारोह में राज्यपाल ई. एस. एल. नरसिम्हन ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।   Ref.13.A

13 दिसंबर 2001 को भारतीय संसद पर आतंकवादी हमला हुआ थाl

कतर करीब 60 वर्षों तक आर्गेनाइजेशन ऑफ दि पेट्रोलियम एक्सपोर्टिंग कंट्रीज (ओपीईसी) का सदस्य रहने के बाद तेल संपन्न कतर पहली जनवरी, 2019 में  ओपीईसी से बाहर हो जाएगा।

श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना को  श्रीलंका की सुप्रीम कोर्ट ने उनके ससंद को भंग करने के निर्णय को असंवैधानिक कहा है। इससे पहले श्रीलंका के बर्खास्त प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने संसद में जबर्दस्त तरीके से बहुमत साबित कर दिया था। 225 सांसदों में से 117 ने उनके नेतृत्व में विश्वास प्रस्ताव पारित किया था।  Ref.13.A

भारत का  हॉकी विश्व कप 2018 के सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया। भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले गए क्वार्टरफाइनल मुकाबले में ही भारत को नीदरलैंड से 1-2 से हार का सामना करना पड़ा।  Ref.13A

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *