उत्तराखंड के बाद हिमाचल भी गाय को ‘राष्ट्रमाता’ घोषित करने के पक्ष में खड़ा हो गया है। तपोवन में शीतकालीन सत्र के चौथे दिन कांग्रेस विधायक की ओर से लाए संकल्प प्रस्ताव को सत्तारूढ़ दल भाजपा और विपक्षी पार्टी कांग्रेस के सदस्यों ने हां मिलाते हुए सर्वसम्मति से पारित कर दिया।
स्कूल के बाहर फब्तियां कसने और छेड़छाड़ करने वाले शरारती तत्वों को सबक सिखाने वाली हिमाचल की दो बेटियों को राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गणतंत्र दिवस पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या) सुल्तानपुर की मुस्कान और सीमा को नवाजेंगे।
हिमाचल प्रदेश के किस जिले में सबसे ज्यादा कैंसर के रोगी है – मंडी जिला में सर्वाधिक कैंसर पीड़ित हैं। मंडी में 2,337 कैंसर पीड़ित हैंI