HP Current Affairs

13-जनवरी-2019

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह देश भर में आरक्षियों के लिए बेहतरीन प्रशिक्षण देने के क्षेत्र में पहले स्थान पर है, जिसके लिए इस संस्थान को गृह मंत्रालय भारत सरकार होम मिनिस्टर ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र व 20 लाख रुपए नकद इनाम देकर स्म्मानित किया जाएगा। यह प्रशिक्षण संस्थान वर्ष 1992 में सांसद शांता कुमार के प्रयासों से डरोह में प्रारंभ हुआ था।

डीजीपी – सोमेश गोयल

नगर निगम में सांगटी वार्ड में पहली दफा भाजपा की पार्षद जीतकर आई है।

‘बीज स्वावलंबन के लिए गठबंधन’ विषय पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन कहां पर किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल श्री आचार्य देवव्रत जी द्वारा शिरकत की गई – महाराष्ट्र के नंदुरबार के अंतर्गत नवनाथ नगर में

भारत सरकार की ओर से चलाए गए “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान” के चार वर्ष पूरा होने पर महिला एवं बाल विकास मंत्रालय 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर 25 जिलों  को बेहतर परफॉर्मेंस के लिए सम्मानित करने जा रहा है, जिसमें मंडी जिला को भी अभियान के तहत इफेक्टिव कम्युनिटी एंगेजमेंट के तहत बेहतर परफॉर्मेंस के लिए सम्मानित किया जा रहा है।देशभर के 435 जिलों में से 25 उन जिलों को सम्मानित किया जा रहा है, जिन्होंने इस अभियान के तहत सराहनीय कार्य किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *