शिमला जल संकट से निपटने के लिए अमेरिका के वॉशिंगटन में स्थित वर्ल्ड बैंक द्वारा सतलुज वाटर प्रोजेक्ट को मंजूरी प्रदान कर दी गई हैl Ref.12A01
हिमाचल प्रदेश के किस जिले में मिड डे मील चावल घोटाला सामने आया है – लाहौल स्पीति Ref.12A01
हिमाचल में केंद्रीय विश्वविद्यालय की दो कैंपस कहां पर खोले जाएंगे – धर्मशाला तथा देहरा में ( प्रदेश के पहले केंद्रीय विवि के निर्माण की स्वीकृति 20 जनवरी 2009 को मिली थी) Ref.13A01
हिमाचल प्रदेश में उद्योगपतियों से पंजीकरण के समय वसूली जाने वाली 6% स्टांप ड्यूटी को कितने प्रतिशत कर दिया गया है – 3% Ref.13A01
वर्ष 2006 में पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा मनाली में प्रस्तावित 1600 करोड़ के पर्यटन से जुड़े स्की विलेज प्रोजेक्ट को वर्तमान बीजेपी सरकार द्वारा रद्द कर दिया गयाl स्थानीय लोगों और देव समाज ने इसका कड़ा विरोध किया थाl Ref.13A01
प्रदेश सरकार द्वारा वरिष्ठ विधायक एवं पूर्व मंत्री रमेश धवाला को राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति प्रदान कीl Ref.13A01
उत्तराखंड स्थित गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं तकनीकी विश्वविद्यालय का नया वीसी किसे नियुक्त किया गया है – कुल्लू के मणिकर्ण निवासी डॉक्टर तेज प्रताप को Ref.13A01
हमीरपुर जिले ने पोषण को लेकर सर्वश्रेष्ठ अवार्ड मिलने के बाद अब लिंगानुपात सुधार और महिला कल्याण से जुड़े कार्यों में भी 600 से ज्यादा जिलों के बीच देश में पहला स्थान पाया हैl Ref.13A01
खुशवंत सिंह लिटफेस्ट के सातवें संस्करण का शुभारंभ कसौली (सोलन) में पूर्व रॉ प्रमुख अमरजीत सिंह दुलत द्वारा किया गयाl Ref.13A02
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने हिमाचल समेत 22 राज्यों के सबसे प्रदूषित 102 शहरों की हवा की गुणवत्ता सुधारने के आदेश जारी किए हैl इसमें हिमाचल के 07 शहर शामिल हैl Ref.13A02
प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश वस्तु एवं सेवा कर संशोधन अध्यादेश 2018 में संशोधन की स्वीकृति प्रदान कीl इसके अंतर्गत न्यूनतम कर योग्य कारोबार को ₹10 लाख से बढ़ाकर ₹20 लाख करने का निर्णय लिया गयाl Ref.13A02
अखिल भारतीय रिवर राफ्टिंग चैंपियनशिप 2018 का आयोजन कहां पर किया जा रहा है – पिरडी (कुल्लू) Ref.13A07