National & world Current Affairs

12-12-2019

निष्ठा कार्यक्रम किससे संबंधित है – शिक्षक ट्रेनिंग से

स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया में हथियारों के आयात में भारत को कौनसा स्थान प्राप्त है –  दूसरा

इसरो द्वारा PSLV C-48 के जरिए डूचीफैट-3 सैटेलाइट लॉन्च किया गया। यह किस देश की छात्राओं द्वारा तैयार किया गया है – इजरायल

नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी नोएडा के ब्रांड एंबेस्टर है – सुनील शेट्टी

संयुक्त राष्ट्र बाल कोष की स्थापना हुई थी – 11 दिसंबर 1946

भारत के किस केंद्र शासित प्रदेश को आंशिक राज्य का दर्जा भी प्राप्त है – पांडुचेरी

Freedom in Exile किसकी आत्मकथा है –  दलाई लामा

वर्ष 2019 में आयोजित 85वां रणजी ट्रॉफी खिताब किसके किसने जीता – विदर्भ

Quick Facts

कुछ दिनों के बाद पीतल और कांसे की मूर्तियां हरी हो जाती है इसका कारण क्या है – संक्षारण (Corrosion)

जब धातुओं का संपर्क वायु व नमी से होता है तो उसकी स्तर पर अवांछनीय पदार्थ जैसे ऑक्साइड कार्बोनेट, सल्फेट सल्फाइड आदि बन जाते हैं इसे संक्षारण कहते हैं।

स्वतंत्र भारत ने पहला ओलंपिक पदक – वर्ष 1948 में हॉकी में जीता था। इसका आयोजन लंदन में हुआ था। फाइनल मुकाबले में भारत ने ब्रिटेन को 4-0 से हराया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *