National & world Current Affairs

12-02-2019

ग्रामीण भारत में स्वच्छता कवरेज की प्रतिशतता कितनी है – 98.8% (2014 – 38.07%)   Ref.12D
भारत की पहली महिला आईपीएस अधिकारी किरण बेदी आजकल किस केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल है –  पांडुचेरी

केन्द्रीय रेल एवं संचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश जल्द ही इंग्लैंड को पछाड़ कर दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था का बन जाएगा।

भारत में स्मार्टफोन का बाजार 2018 में 14.5 प्रतिशत बढ़ा है। 2018 में देश में कुल 14.23 करोड़ स्मार्टफोन बिके हैं। वर्ष 2017 में यह आंकड़ा 12.43 करोड़ स्मार्टफोन का था।

देश की प्रतिष्ठित कार निर्माता कंपनी हुडंई ने हिमाचल प्रदेश के अपने सबसे बड़े डीलर देवभूमि हुडंई मंडी को एक बार फिर से ऑल ओवर बेस्ट सर्विस अवार्ड से सम्मानित किया है।

भारत की शीर्ष क्रम की बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स न्यूज़ीलैंड के खिलाफ ट्वंटी-20 सीरीज में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत ताजा आईसीसी महिला ट्वंटी-20 रैंकिंग में चार स्थान की छलांग के साथ बल्लेबाजों में दूसरे नंबर पर पहुंच गयी हैं जबकि वेस्ट इंडीज की दियान्द्रा डॉटिन ने अपनी कप्तान स्टेफनी टेलर को पछाड़ते हुए में शीर्ष ऑलराउंडर का स्थान हासिल कर लिया है। न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स आईसीसी की महिला बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर हैं। भारत की जेमिमा रोड्रिग्स ने चार पायदानों की छलांग लगाकर रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल किया है।  Ref.12D.ALL

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *